चितरै माह के पहले दिन हर्षोल्लास से मनाया गया तमिल नववर्ष, जानिये इसकी खास बातें

तमिलनाडु में चितरै माह के पहले दिन शुक्रवार को हर्षोल्लास से तमिल नववर्ष मनाया गया तथा लोगों ने मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 April 2023, 6:50 PM IST
google-preferred

चेन्नई: तमिलनाडु में चितरै माह के पहले दिन शुक्रवार को हर्षोल्लास से तमिल नववर्ष मनाया गया तथा लोगों ने मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि तथा अन्नाद्रमुक महासचिव एडपड्डी के पलानीस्वामी समेत कई नेताओं ने इस अवसर पर लोगों को बधाई दी।

राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा था, ‘‘ वैशाखी, विशू, रोंगाली बिहू, नव वर्ष, वैशाखादि और पथंडु-पीराप्पू के पावन मौके पर मैं देश-विदेश में रह रहे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं।’’

अपने बधाई संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘ सभी को पुथंडू की बधाई। नववर्ष मंगलमय हो।’’

मोदी ने बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन के निवास पर तमिल नववर्ष समारोह में हिस्सा लिया था और कहा था कि तमिलनाडु में 1100 साल से भी पुरालेख हैं जिसमें किसी सदस्य के अयोग्य ठहराने समेत स्थानीय निकाय के नियमों का उल्लेख है।

पारंपरिक तमिल पोशाक में इस कार्यक्रम में गये मोदी ने कहा कि तमिल साहित्य का भी व्यापक रूप से सम्मान किया जाता है तथा तमिल फिल्म उद्योग ने कई यादगार फिल्में दी हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने कहा, ‘‘ सोबाकिरिथू वर्ष की पावन शुरुआत। तमिलनाडु के लोगों को चितरै तमिलवर्ष मंगलमय हो। आगामी वर्ष सभी तरह की खुशियों से भरा हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ तमिल लोगों को तमिल नववर्ष मंगलमय हो।’’

Published : 
  • 14 April 2023, 6:50 PM IST

Related News

No related posts found.