Tamil Nadu: पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और चार अन्य को किया गिरफ्तार

तिरुनेलवेली पुलिस ने शुक्रवार को हत्या के एक मामले में एक हिस्ट्रीशीटर और चार अन्य को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 5 January 2024, 6:32 PM IST
google-preferred

इरोड: तिरुनेलवेली पुलिस ने शुक्रवार को हत्या के एक मामले में एक हिस्ट्रीशीटर और चार अन्य को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के अनुसार, 18 आपराधिक मामलों में शामिल हिस्ट्रीशीटर शिवसुब्रमणि ने चार अन्य लोगों के साथ मिलकर पिछले सितंबर में तिरुनेलवेली जिले के कलाक्कडु गांव के इस्साकी पांडियन की हत्या कर दी थी। इसके बाद तिरुनेलवेली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश जारी कर दी थी।

आरोपियों के इरोड जिले में पेरुंदुरई के कुल्लमपालयम गांव के एक घर में छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद तिरुनेलवेली से एक उप निरीक्षक के नेतृत्व में एक पुलिस टीम आज सुबह उन्हें गिरफ्तार करने गई थी।

आरोप है कि पुलिस को देखते ही एक आरोपी ने पुलिस अधिकारी पर हमला करने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि बचाव के लिए उप निरीक्षक ने उन लोगों पर गोली चलायी, लेकिन पांचों अपराधी भाग निकले थे।

इरोड जिले के पुलिस अधीक्षक जी जवाहर के निर्देश मिलने पर तिरुनेलवेली पुलिस ने पेरुंदुरई पुलिस को सूचित किया और आरोपियों की तलाश तेज कर दी।

पुलिस ने पांचों आरोपियों को तियुनेलवेली की ओर जाने वाली जिले की सीमा पर पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया। उनमें से दो आरोपियों ने भागने की कोशिश की लेकिन वो घायल होकर गिर गए। पुलिस ने बताया कि उन्हें इरोड जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Published : 
  • 5 January 2024, 6:32 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement