Tamil Nadu: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर एम. के. स्टालिन ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या बोले
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने ईडी द्वारा झामुमो के नेता हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किए जाने की बृहस्पतिवार को निंदा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किए जाने की बृहस्पतिवार को निंदा की और कहा कि इससे केंद्र की भाजपा सरकार की हताशा और सत्ता के दुरुपयोग का पता चलता है।
यह भी पढ़ें: एम के स्टालिन का सीएए को लेकर आया बड़ा बयान, तमिलनाडु में नहीं होने देंगे लागू
गिरफ्तारी से ठीक पहले सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार स्टालिन ने सोरेन की गिरफ्तारी को ‘‘निंदनीय और शर्मनाक’’ बताते हुए भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष उसके कृत्यों से नहीं डरेगा।
सोरेन को कथित भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में ईडी ने कई घंटे की पूछताछ के बाद बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया था।
स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी केंद्र की भाजपा सरकार के राजनीतिक प्रतिशोध का एक स्पष्ट प्रदर्शन है। किसी आदिवासी नेता को परेशान करने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करना निम्न स्तर का कृत्य है। इस कृत्य से हताशा और सत्ता के दुरुपयोग का पता चलता है। भाजपा की गंदी रणनीति विपक्ष की आवाज को चुप नहीं करा पाएगी।’’
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री स्टालिन ने सांसद को क्यों लगाई फटकार, पढ़िए पूरी खबर
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा की प्रतिशोध वाली राजनीति के बावजूद, हेमंत सोरेन झुकने से इनकार करते हुए मजबूती के साथ खड़े हैं। विपरीत परिस्थितियों में उनका जज्बा सराहनीय है। भाजपा की डराने-धमकाने वाली रणनीति के खिलाफ लड़ने का उनका दृढ़ संकल्प एक प्रेरणास्रोत है।’’