तमिलनाडु: मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को छह हजार रुपये की मदद देने की शुरुआत की

डीएन ब्यूरो

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने चक्रवात 'मिगजॉम' से हुई बारिश और बाढ़ से प्रभावित परिवारों को रविवार को 6,000 रुपये की नकद सहायता देने की शुरुआत की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

छह हजार रुपये की मदद देने की शुरुआत
छह हजार रुपये की मदद देने की शुरुआत


चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने चक्रवात 'मिगजॉम' से हुई बारिश और बाढ़ से प्रभावित परिवारों को रविवार को 6,000 रुपये की नकद सहायता देने की शुरुआत की।

राज्य सरकार ने नकद सहायता प्रदान करने के लिए 1,486.93 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं जिससे चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपेट और कांचीपुरम जिलों के लगभग 25 लाख परिवारों को लाभ होगा।

स्टालिन ने भारी बाढ़ के कारण बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में से एक वेलाचेरी में परिवारों की महिला मुखियाओं को नकद सहायता राशि देकर बाढ़ राहत वितरण की शुरुआत हुई।

इसमें राज्य के मंत्रियों, निर्वाचित प्रतिनिधियों और शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया।

स्टालिन ने द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक)के कार्यकर्ताओं को लिखे पत्र में कहा कि चेन्नई और आसपास के इलाकों में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने वाली केंद्र सरकार की टीम ने बिना किसी राजनीतिक के राज्य सरकार की सराहना की।

एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, संबंधित राशन दुकानों पर नकद वितरण की तारीख और समय निर्दिष्ट करते हुए कुछ दिन पहले ही टोकन वितरण की शुरुआत की गई थी। वहीं जिन लोगों को टोकन नहीं मिला है वे नकद सहायता प्राप्त करने के लिए उचित मूल्य की दुकानों पर आवेदन जमा कर सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विज्ञप्ति के मुताबिक राहत से कुल 24,25,336 परिवारों को लाभ मिलेगा जिनमें सबसे अधिक लगभग 13.72 लाख परिवार चेन्नई के हैं। इसके बाद तिरुवल्लुर में 6.08 लाख और चेंगलपेट में 3.12 लाख परिवारों को लाभ पहुंचेगा। कांचीपुरम में 1,31,149 राशन कार्ड धारकों को इसका फायदा होगा।

नकद सहायता सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों में सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक और दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे के बीच वितरित की जाएगी।










संबंधित समाचार