T20: तीसरा टी20 नहीं खेलेंगे अब्बास अफरीदी, केन विलियसमन बाहर

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज अब्बास अफरीदी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा और आखिरी टी20 मैच नहीं खेलेंगे जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी पांच मैचों की श्रृंखला के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 January 2024, 3:41 PM IST
google-preferred

कराची:  पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज अब्बास अफरीदी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा और आखिरी टी20 मैच नहीं खेलेंगे जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी पांच मैचों की श्रृंखला के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने एक बयान में बताया कि अफरीदी की पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है जिसकी वजह से वह तीसरा मैच नहीं खेलेंगे । बाकी दोनों मैचों में उनकी उपलब्धता के बारे में बाद में फैसला लिया जायेगा ।

अफरीदी ने इसी श्रृंखला में पाकिस्तान के लिये पदार्पण किया ।

विलियमसन दूसरे वनडे के दौरान दाहिने पैर की मांसपेशी में खिंचाव के शिकार हो गए । वह तीन फरवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले फिट होने के लिये बाकी मैच नहीं खेलेंगे ।

न्यूजीलैंड पहले दोनों मैच जीतकर श्रृंखला में 2 . 0 से हागे है ।

 

Published : 
  • 16 January 2024, 3:41 PM IST

Related News

No related posts found.