Corona Virus: चीन से आए 5 लोगों में पाए गए कोरोना के लक्षण, अस्पताल में किया गया भर्ती

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में फैल चुका है। इसका असर भारत पर भी पड़ने लगा है। भारत में अबतक कोरोना वायरस के 3 मामलों की पुष्टि हुई है। अब चीन से आए 5 और लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

चीन से आए लोगों की जांच करते डॉक्टर
चीन से आए लोगों की जांच करते डॉक्टर


नई दिल्लीः चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 425 हो गयी है, जबकि 37643 लोगों में इस संक्रमण के पाये जाने की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पहले ही इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर चुका है।

यह भी पढ़ेंः चीन में काेरोना वायरस संक्रमित मां ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया 

वहीं जानकारी के मुताबिक चीन से आए लोगों में से 5 लोगों में लक्षण दिखे हैं। ऐसे में उन 5 लोगों को दिल्ली के सैन्य अस्पताल में भेज दिया गया है।

कोरोना वायरस का कहर

यह भी पढ़ेंः कैलिफोर्निया में कोरोना वायरस के तीन नये मामले 

बता दें कि केरल के कासरगोड में कोरोना वायरस का तीसरा मामला पाया गया है। मरीज को उपचार के लिए कासरगोड के कंजांगड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है। यह मरीज हाल ही में चीन के वुहान से लौटा था।










संबंधित समाचार