फरेंदा, सिसवा, नौतनवा में सिंबल लोडिंग का कार्य पूरा, एसडीएम को न्यूनतम एक वोट कर मशीन की जांच के निर्देश, जानें कैसी चल रही चुनावी तैयारियां

महराजगंज जनपद में फरेंदा, सिसवा, नौतनवा में सिंबल लोडिंग का कार्य पहले ही पूरा हो चुका था। सदर और पनियरा में अंतिम चरण में चल रहा कार्य भी पूरा करा लिया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 May 2024, 12:28 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा ने कलक्ट्रेट परिसर में चल रहे ईवीएम कमीशनिंग का निरीक्षण किया।

उन्होंने सिंबल लोडिंग और मॉक पोल की जानकारी ली।

फरेंदा, सिसवा और नौतनवा में सिंबल लोडिंग का कार्य पूर्ण हो चुका था, जबकि सदर और पनियरा में सिंबल लोडिंग अपने अंतिम चरण में था।

उन्होंने फरेंदा, सिसवा और नौतनवा के एआरओ/एसडीएम को 05 प्रतिशत मशीनों का मॉक पोल प्रत्याशियों अथवा उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक ईवीएम पर प्रत्येक सिंबल पर न्यूनतम एक वोट कर मशीन की जांच कर लें।

उन्होंने एसडीएम को स्वयं भी ऐसा करने का निर्देश दिया। 

Published :