सैयदना सैफुद्दीन बने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलाधिपति, जानिये उनके बारे में खास बातें

दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय के प्रमुख सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन को जामिया मिल्लिया इस्लामिया का नया कुलाधिपति चुना गया है। उनका पांच साल का कार्यकाल मंगलवार से प्रभावी होगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 March 2023, 4:57 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय के प्रमुख सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन को जामिया मिल्लिया इस्लामिया का नया कुलाधिपति चुना गया है। उनका पांच साल का कार्यकाल मंगलवार से प्रभावी होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने नजमा हेपतुल्ला का स्थान लिया है, जिनका पांच साल का कार्यकाल पिछले साल पूरा हो गया था।

सैफुद्दीन 2014 से दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय के प्रमुख हैं। इस समुदाय के सदस्यों की संख्या करीब 10 लाख है

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कोर्ट (अंजुमन) के सदस्यों ने सर्वसम्मति से सैफुद्दीन को विश्वविद्यालय का कुलाधिपति चुना है। उन्होंने बताया कि 500 सबसे प्रभावशाली मुसलमानों की सूची में शामिल सैफुद्दीन का चुनाव सोमवार को हुआ।

विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि सैफुद्दीन ने शिक्षा, पर्यावरण, सामाजिक-आर्थिक पहलुओं आदि पर विशेष ध्यान देने के साथ अपना जीवन समाज की बेहतरी के लिए समर्पित कर दिया है।

विश्वविद्यालय के अनुसार, उनके योगदान की सराहना करते हुए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में एक प्रशस्ति पत्र पढ़ा गया और कई देशों में उनकी सम्मानित राज्य अतिथि के तौर पर अगवानी की गई है।

उन्होंने अल-अजहर विश्वविद्यालय और काहिरा विश्वविद्यालय, मिस्र जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से पढ़ाई की है।

Published : 
  • 14 March 2023, 4:57 PM IST

Related News

No related posts found.