Abhishek Sharma की तूफानी बल्लेबाजी, T20 में ठोकी जॉइंट फास्टेस्ट सेंचुरी

अभिषेक शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में बड़ा धमाका करते हुए तूफानी शतक जड़ दिया। इस दौरान उन्होंने 11 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 December 2024, 3:26 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया। सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में गुरुवार को मेघालय के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अभिषेक ने  पंजाब की ओर से खेलते हुए महज 28 गेंदों पर तूफानी सेंचुरी जड़ ड़ाली। 

उर्विल पटेल की बराबरी की 

अभिषेक संयुक्त रूप से भारत के लिए टी20 में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 27 नवंबर को उर्विल पटेल ने यह कारनामा किया था। यह अभिषेक शर्मा के T20 करियर का ये छठा शतक है। 

मेघालय की बल्लेबाजी 

मेघालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए थे। मेघालय की ओर से अर्पित भटेवरा ने सर्वाधिक 31 रन बनाए थे। हालांकि, किसी खिलाड़ी के बड़ी पारी नहीं खेलने से मेघालय स्कोरबोर्ड पर ज्यादा स्कोर नहीं खड़ा कर पाया। 

अभिषेक की ताबड़तोड़ बैटिंग 

मेघालय से मिले 20 ओवर में 143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा ने 29 गेंदों पर 106 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 365.52 की स्ट्राइक रेट से अभिषेक शर्मा ने अपनी इनिंग में 11 छक्के और 8 चौके लगाए। इसी पारी के दौरान अभिषेक ने 28वीं गेंद पर अपना शतक पूरा किया। 

महारिकॉर्ड को तोड़ने से चूके अभिषेक 

बता दें कि टी20 में सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है, उन्होंने 27 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी। हालांकि, उर्विल पटेल के बाद अब अभिषेक शर्मा भी इस महारिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए।