सफाईकर्मी विनोद पटेल हत्याकांडः बेवफा पत्नी का बेखौफ सच, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

डीएन ब्यूरो

सफाईकर्मी विनोद पटेल हत्याकांड से जिले में सनसनी मच गई थी। पुलिस भी मामले की जांच करते करते आखिरकार आरोपियों को पकड़ ही लिया है। पुलिस ने आज सफाईकर्मी विनोद के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...



महराजगंजः रविवार की सुबह करीब 8 बजे चौक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विजयपुर के निकट ईंट के भट्ठे के बगल सरसो के खेत में सफाईकर्मी विनोद पटेल की लाश मिलने से हर जगह सनसनी मच गई थी। विनोद की हत्या के बाद परिजनों ने जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की थी।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

हत्या मामले की जांच करते हुए आखिर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया की सफाईकर्मी विनोद पटेल की हत्या उसी की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की है। महराजगंज पुलिस ने बताया कि सफाईकर्मी विनोद पटेल की पत्नी ज्योति पटेल निवासी राजपुर खुर्द थाना कोल्हुई ने अपने तहरीर में बताया कि उसका पति विनोद पटेल की किसी ने हत्या कर के शव सरसों के खेत मे फेंक दिया है। इसकी सूचना पर पुलिस ने मु0अपराध संख्या 04/2020 धारा 302,201 में मुकदमा दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पत्नी

जांच में पता चला कि मृतक सफाईकर्मी विनोद पटेल के पत्नी का उसी के एक रिश्तेदार नागेश्वर पटेल पुत्र अनिरूद्ध दास पटेल निवासी छातिराम थाना श्यामदेउरवा से उसका अवैध सम्बन्ध चल रहा था। मृतक सफाईकर्मी विनोद पटेल ने इसका विरोध कर रहा था तो पत्नी से अपने आशिक और उसके दोस्त के साथ मिलकर इस निर्मम हत्या को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सिसवा के मुस्तकीम हत्याकांड के आरोपी ने पुलिस को चकमा दे कोर्ट में किया सरेंडर, जानिये ये अपडेट

यह भी पढ़ेंः साथी सफाईकर्मी की निर्मम हत्या से संगठन में आक्रोश, डीएम से मिलकर की आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

सफाईकर्मी विनोद पटेल के हत्या में शामिल नागेश्वर पटेल पुत्र अनिरुद्ध पटेल छातीराम थाना श्यामदेउरवा, शमसुल दोहा उर्फ मुन्ना खान पुत्र इम्तेयाज खान निवासी बसहियां  थाना श्यामदेउरवा और मृतक सफाईकर्मी विनोद पटेल की पत्नी ज्योति पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हत्या में शामिल आरोपी का फोर्स में हो गया था चयन, अब पिट रहा अपना सिर

यह भी पढ़ें | Crime: पत्नी पर हुआ पति को शक तो उठाया ये कदम, पहुंचा सलाखों के पीछे

जानकारी के अनुसार हत्या में शामिल आरोपी शमसुल दोहा उर्फ मुन्ना खान का सेना और पी0ए0सी0 दोनों में चयन हो गया था और मेडिकल भी हो चुका था। पर अपने इस कुकर्म और मित्रता के चक्कर मे फस कर अब अपना सिर पिट रहा है।










संबंधित समाचार