Crime News: उदयपुर में एक ही परिवार के 4 मासूम बच्चों समेत 6 लोगों की संदिग्ध मौत, क्षेत्र में मचा हड़कंप

राजस्थान के उदयपुर से एक सनसनीखेज खबर है। यहां एक ही परिवार के 4 मासूमों समेत 6 लोगों की संदिग्ध मौत से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 November 2022, 12:13 PM IST
google-preferred

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर से एक सनसनीखेज खबर है। यहां एक ही परिवार के 4 मासूम बच्चों समेत 6 लोगों की संदिग्ध मौत हो गई। एक साथ 6 लोगों की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र के झाडोली गांव की है, जहां 4 मासूमों समेत उनके माता-पिता की संदिग्ध मौत हो गई।

यह मामला मामला हत्या का है या आत्महत्या का? इसको लेकर अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। सूचना के बाद अभी-अभी पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है। 

घटना को लेकर झाड़ोली के लोगों का कहना है सोमवार सुबह एक ही परिवार के 6 लोगों की संदिग्ध मौत के बारे में पता चला। स्थानीय लोग इसे आत्महत्या का मामला बता रहे हैं। इसके बाद ग्रामीणोंं ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। 

आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No related posts found.