हुगली से एक्यूआईएस का संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से मंगलवार को अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से मंगलवार को अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पूर्व में आतंकवादी समूह के गिरफ्तार सदस्यों से पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर पश्चिम बंगाल विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के अधिकारियों ने दादपुर के एक घर पर छापा मारा और एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया जिसकी उम्र करीब 30 साल है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति मूल रूप से मुर्शिदाबाद जिले के खारग्राम का निवासी है।

एक पुलिस अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया, ‘‘संदिग्ध को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह हुगली अपने रिश्तेदार के घर आया था।’’

उन्होंने बताया, ‘‘संदिग्ध इस्लामिक स्टेट से प्रेरित था और अलकायदा के सक्रिय सदस्यों के संपर्क में था। वह आतंकवादी संगठन की विचारधारा को प्रोत्साहित करने के लिए जिम्मेदार था।’’

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि (निषेध) अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता की अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।










संबंधित समाचार