Dil Bechara: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म का ट्रेलर देख सुष्मिता सेन हुईं भावुक, लिखी ये बात..

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है। एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ट्रेलर देखने के बाद सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक पोस्ट लिखा है। पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 7 July 2020, 4:39 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया है। इस ट्रेलर को देखने के बाद कई लोग काफी भावुक हुए हैं। अब एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी ट्रेलर की तारीफ की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है।

यह भी पढ़ेंः तो क्या सुशांत राजपूत की तरह ये भोजपुरी एक्ट्रेस वाकई करना चाहती है सुसाइड?

ट्रेलर को सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है। सुशांत को लेकर फैंस इमोशनल हैं लेकिन साथ ही फिल्‍म के लिए एक्‍साइटेड भी हैं। सुष्मिता सेन ने भी ट्रेलर की तारीफ की है। 

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत समेत नेपोटिज्म पर सुरेश कन्नौजिया की डाइनामाइट न्यूज से खास बातचीत  

सुष्मिता सेन द्वारा किया गया पोस्ट

सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर लिखा , “पर्सनली मैं सुशांत सिंह राजपूत को नहीं जानती...केवल उनकी फिल्म्स और कुछ इंटरव्यू के जरिए जानती हूं। वो ऑन और ऑफ स्क्रीन काफी समझदार और इंटेलिजेंट थे। मुझे लगता है कि मैं उसे अब बेहतर जानती हूं। सब उनके फैंस के कारण। काश मैं उन्हें जानती, उनके साथ काम करने का मौका मिलता। जिससे हमें यूनिवर्स के रहस्यों को एक-दूसरे से शेयर करने का मौका मिलता। दिल बेचारा का ट्रेलर मुझे बहुत पसंद आया. फिल्म की टीम को ऑल द बेस्ट। सुशांत के फैंस और उनके परिवार के लिए प्यार और सम्मान।”

Published : 
  • 7 July 2020, 4:39 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement