महराजगंज लोकसभा सीट के लिये सपा सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने दाखिल किया नामांकन-पत्र

बलिया और महराजगंज लोकसभा सीटों के लिए सपा ने अभी तक अपने अधिकृत उम्मीदवारों का ऐलान नही किया है। इस बीच खबर ये है कि सपा सरकार में मंत्री रहे सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने शुक्रवार को अपना नामांकन-पत्र दाखिल कर दिया है। नामाकंन के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वे सपा के अनुशासित सिपाही हैं, सिर्फ एक दिन सोमवार का समय बचा है इसलिये उन्होंने नामांकन किया है, यदि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उन्हें टिकट देंगे तभी वे चुनाव में उतरेंगे अन्यथा नहीं। पूरी खबर..

Updated : 26 April 2019, 5:35 PM IST
google-preferred

महराजगंज: शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में जबरदस्त गहमा-गहमी देखने को मिली। लोकसभा चुनाव में नामांकन पत्र खरीदने और भरने का सिलसिला जारी रहा। 

नामांकन पत्र भरने के बाद पत्रकारों से मुखातिब पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल

उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने शुक्रवार को अपना पर्चा दाखिल किया है। नामांकन भरने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यदि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उन्हें टिकट देंगे तभी वे चुनाव में उतरेंगे अन्यथा नहीं। श्री टिबड़ेवाल ने यह भी कहा कि वे सपा के अनुशासित सिपाही हैं, सिर्फ एक दिन सोमवार का समय बचा है इसलिये उन्होंने नामांकन किया है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी का नेतृत्व मेरे पर भरोसा जताते हुए मुझे अपना अधिकृत उम्मीदवार बनायेगा। 

सहायक रिटर्निंग अधिकारी को अपना नामांकन पत्र देते पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कोई भी राजनीतिक दल जब किसी को अपना उम्मीदवार बनाता है उसे राष्ट्रीय अध्यक्ष औऱ प्रदेश अध्यक्ष के हस्ताक्षर वाला फार्म-ए और फार्म-बी दिया जाता है। यह फार्म जमा होने पर ही किसी व्यक्ति को संबंधित दल का अधिकृत उम्मीदवार माना जाता है। 

अब देखना दिलचस्प होगा कि महराजगंज और बलिया की सीटों पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव किसे अपना उम्मीदवार घोषित करते हैं। 

Published : 
  • 26 April 2019, 5:35 PM IST

Related News

No related posts found.