निचलौल: सड़क हादसे के शिकार युवकों के परिजनों से मिले पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल, 25-25 लाख के सहायता देने की मांग

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के निचलौल इलाके के जिन चार नौजवानों की गोरखपुर में सड़क हादसे में दुखद मृत्यु हुई है उनके परिजनों को उत्तर प्रदेश सरकार तत्काल 25-25 लाख रुपये की सहायता मुहैया कराये। यह मांग उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और 317 सिसवा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने राज्य सरकार से की है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



निचलौल (महराजगंज): बीते दिनों गोरखपुर में हुए एक दर्दनाक सड़क एक्सीडेंट में महराजगंज जिले के निचलौल इलाके के चार नौजवानों की दुखद मृत्यु हो गयी थी। बृहस्पतिवार को इनके घर पर परिजनों से मिलने उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और 317 सिसवा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे सुशील कुमार टिबड़ेवाल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और दुख की इस घड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ से गहरी शोक संवेदना प्रकट की। 

आशीष पुत्र छट्टू मद्धेशिया के आवास पर सपा नेता और कार्यकर्ता

श्री टिबड़ेवाल ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की कि मृतकों के परिजनों को तत्काल प्रभाव से उत्तर प्रदेश सरकार 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाये। 

यह भी पढ़ें: सिसवा विधानसभा में पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के नेतृत्व में याद किया गया सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को

बैठक में दी गयी श्रद्धांजलि
इससे पहले कड़ाके की ठंड और गलन के बावजूद निचलौल तिराहे स्थित शगुन मैरिज हाल में 317, सिसवा विधानसभा के समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्षों, पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें बड़ी संख्या के सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसमें उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रहकर दिवंगत आत्मा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

अब्दुल अहमद पुत्र मकसूद के घर पर सुशील टिबड़ेवाल और राजेश यादव

निचलौल कस्बे के वार्ड नम्बर 7 कोर्ट मोहल्ला निवासी छट्टू मद्धेशिया के पुत्र 24 वर्षीय आशीष, निचलौल विकास खंड के ग्राम सभा गड़ौरा निवासी कमलेश मिश्रा के 17 वर्षीय पुत्र शिवांश, निचलौल कस्बे के वार्ड नम्बर 5 हरैडीह निवासी मकसूद के पुत्र अब्दुल अहमद तथा जेएचवी गड़ौरा चीनी मिल में कार्यरत रहे बीके सिंह के पुत्र आयुष्यमान का निधन सड़क हादसे में हो गया था। 

शिवांश मिश्रा पुत्र कमलेश मिश्रा के घर पर पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल

परिजनों से पूर्व मंत्री ने बच्चों के बारे में विस्तार से बातचीत की और कहा कि इस अत्यंत दुख की घड़ी में वे उनके साथ हर तरह से खड़े हैं। किसी भी वक्त उनकी आवश्यकता महसूस तो एक फोन करें वे तुरंत उनके पास पहुंचेंगे। 

पत्रकार प्रदीप पांडेय के पिता के घर पहुंचे पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल

पत्रकार प्रदीप पांडेय के पिता के घर भी पहुंचे पूर्व मंत्री
निचलौल क्षेत्र के निवासी वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप पांडेय के पिता लक्ष्मीकांत पांडेय का निधन बीते दिनों हो गया था। यहां पर पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और इस दुख की घड़ी में अपनी शोक संवेदना प्रकट की। 

बीते दिनों निचलौल के बरगदवा निवासी सेवानिवृत्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुरेश यादव का निधन हो गया था। इनके पुत्र नरेन्द्र यादव से भी पूर्व मंत्री ने मुलाकात कर शोक संतृप्त परिवार को अपनी संवेदना प्रकट की। 

यह भी पढ़ें: यूपी के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने मुलायम सिंह यादव को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

पूर्व मंत्री के साथ इस दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान, सिसवा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष महातम यादव, निवर्तमान अध्यक्ष विद्यासागर यादव, शिवनाथ मद्देशिया, विजय यादव, रामआसरे कुशवाहा, विनोद यादव, सतीश यादव, कुंदन सिंह, राकेश सिंह रिंकू, राकेश गुप्ता, प्रमोद शर्मा, प्रवीण सिंह, अयूब खान, मुन्ना मद्देशिया, अनमोल अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, कैलाश प्रजापति, विजय जायसवाल, गोपाल विश्वकर्मा, सूरज मद्देशिया, विमलेश पटेल, गुड्डु पांडेय, तय्यब अंसारी, दिनेश यादव, घनश्याम मौर्या, नदीम अहमद, पवन यादव, शमशाद आलम, राघवेन्द्र मद्देशिया, श्रीराम यादव, बिहारी प्रसाद आदि सपा नेता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।  
 










संबंधित समाचार