Sushant Singh Rajput: सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत Suicide Case में क्यों की Closure Report दाखिल

डीएन ब्यूरो

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में बड़ी खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत


नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में बड़ी खबर सामने आयी है। दरअसल सीबीआई ने सुशांत सिंह की आत्महत्या के मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। सुशांत की आत्महत्या के पांच साल बाद यह क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई है।

जानकारी के अनुसार यह क्लोजर रिपोर्ट दो मामलों में दाखिल हुई है, जिनमें से एक सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला है, जिसकी शिकायत सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में दर्ज कराई थी। वहीं दूसरा मामला ड्रग प्रिस्क्रिप्शन का है, जो सुशांत की कथित प्रेमिका रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहन के खिलाफ दर्ज कराई थी।

गौरतबल है कि सुशांत के पिता केके सिंह ने अपनी शिकायत में रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को जहर देने का भी आरोप लगाया। हालांकि रिया ने इन आरोपों से साफ इनकार किया। बाद में इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई।

यह भी पढ़ें | Bollywood Box Office: पांच दिन में Chhichhore फिल्म ने की इतने करोड़ की कमाई

सीबीआई ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती के बयान दर्ज किए। एनसीबी ने भी ड्रग्स मामले को लेकर सुशांत आत्महत्या मामले की जांच की। इस दौरान रिया चक्रवर्ती को 28 दिन जेल में बिताने पड़े और वह जमानत पर बाहर आई।

 जांच के दौरान सीबीआई को इस मामले में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। केके सिंह द्वारा दायर मामले की क्लोजर रिपोर्ट पटना की विशेष अदालत में दाखिल की गई है और रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर मामले की क्लोजर रिपोर्ट मुंबई की स्पेशल कोर्ट में दाखिल की गई है। अब अदालतें तय करेंगी कि क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार करना है या फिर इन मामलों में आगे जांच की जरूरत है या नहीं। 

वहीं रिया चक्रवर्ती ने दिल्ली में डॉक्टर सुशांत की बहन प्रियंका सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि प्रियंका ने सुशांत को बिना सही जांच के कुछ दवाईयां दीं थी।

यह भी पढ़ें | Shocking News: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की खुदकुशी

इन दवाइयों को खाने के पांच दिन बाद ही सुशांत ने आत्महत्या कर ली थी। हालांकि जांच और प्रियंका सिंह के बयान दर्ज कराने के बाद सीबीआई को इस मामले में भी कोई ठोस सबूत नहीं मिला और सीबीआई ने इसमें भी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। 

मामले की क्लोजर रिपोर्ट पटना की विशेष अदालत में दाखिल की गई है और रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर मामले की क्लोजर रिपोर्ट मुंबई की स्पेशल कोर्ट में दाखिल की गई है।

अब अदालतें तय करेंगी कि क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार करना है या फिर इन मामलों में आगे जांच की जरूरत है या नहीं। 










संबंधित समाचार