Rhea Chakraborty: कड़वी यादों को भुलाकर बॉलीवुड में कमबैक को तैयार रिया चक्रवर्ती, इस डायरेक्टर ने दी जानकारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद लोगों के निशाने पर रहीं रिया कड़वी यादों को भुलाकर अगले साल यानि 2021 में बॉलीवुड में कमबैक करने को तैयार है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़े पूरी खबर।

Updated : 31 December 2020, 12:16 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद लोगों के निशाने पर रहीं रिया कड़वी यादों को भुलाकर अगले साल यानि 2021 में बॉलीवुड में कमबैक करने को तैयार है।

इसकी बात की जानकारी रिया के करीबी दोस्त और डायरेक्टर रूमी जाफरी ने एक इंटरव्यू में बताया। रूमी जाफरी ने बताया कि रिया अब पहले बेहतर हो रही हैं। उनके लिए ये साल बहुत ट्रॉमेटिक रहा।

वैसे देखा जाये तो कोरोना की वजह से यह साल सबके लिए ही दुखद ही रहा है, लेकिन उनके केस में इस साल ने उन्हें अलग ही लेवल का ट्रॉमा दिया है। क्या आप यह सोच सकते हैं एक मिडिल क्लास परिवार की लड़की एक महीने तक जेल में थी। जिसकी जह से वह बुरी तरह से टूट गई है। अब वह इस सब कड़वी यादों को भूलकर अगले साल अपने काम पर वापसी करेंगी।

Published : 
  • 31 December 2020, 12:16 PM IST