आत्मसमर्पण: आदिवासी संगठनों के 1100 सदस्यों ने असम के सीएम को सौंपे हथियार, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

केंद्र और असम सरकार के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले आठ आदिवासी विद्रोही संगठनों के कुल 1100 सदस्यों ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा को अपने हथियार सौंप दिये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा को अपने हथियार सौंप दिये।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा को अपने हथियार सौंप दिये।


गुवाहाटी: केंद्र और असम सरकार के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले आठ आदिवासी विद्रोही संगठनों के कुल 1100 सदस्यों ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा को अपने हथियार सौंप दिये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रत्येक संगठनों के प्रतिनिधियों ने यहां एक समारोह में अपने हथियार सौंपे।

इन संगठनों द्वारा सौंपे गये 300 से अधिक इन हथियारों में एके सीरीज की राइफल, लाइट मशीनगन और अन्य हथियार शामिल हैं। समारोह स्थल पर 200 से अधिक हथियार प्रदर्शित भी किए गए।

इस अवसर पर आदिवासी कल्याण एवं विकास परिषद के पदाधिकारियों ने भी शपथ ली।

केंद्र और असम सरकार के साथ हुए शांति समझौते के तहत ही पिछले साल सितंबर में इस परिषद का गठन किया गया था ताकि 2016 से शिविरों में रह रहे आदिवासी संगठनों के सदस्यों का पुनर्वास सुनिश्चित किया जा सके।

आदिवासी संगठनों के इन समूहों ने 2016 से ही संघर्ष विराम किया हुआ है।

इन संगठनों में ऑल आदिवासी नेशनल लिबरेशन आर्मी (एएएनएलए), एएएनएलए (एफजी), बिरसा कमांडो फोर्स (बीसीएफ), बीसीएफ (बीटी), संथाल टाइगर फोर्स, आदिवासी कोबरा मिलिटेंट ऑफ असम (एसीएमए), एसीएमए (एफसी) और आदिवासी पीपुल्स आर्मी (एपीए) शामिल हैं।










संबंधित समाचार