सुरजेवाला ने नरसंहार से की मुंगेर फायरिंग की तुलना, नीतीश और सुशील मोदी सरकार पर तीखा हमला

मुंगेर में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे लोगों पर लाठी चार्ज और फायरिंग को लेकर कांग्रेस ने बिहार की नीतीश और सुशील मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 October 2020, 11:28 AM IST
google-preferred

पटनाः बिहार के मुंगेर में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान लोगों पर चली लाठियां और फायरिंग की कांग्रेस ने आलोचना की है। कांग्रेस ने बिहार की नीतीश और सुशील मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है।

रणदीप सुरजेवाला का तीखा हमला
पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार नहीं बल्कि निर्दयी कुमार और निर्मम मोदी की सरकार है। रणदीप सुरजेवाला ने इस हमले की तुलना नरसंहार से की है। उन्होनें आगे कहा की "जिन भक्तों के सर पर माता की लाल चुनरी थी, नीतीश कुमार और सुशील मोदी जी की पुलिस ने लाठियां मारकर उनके लहू से पूरा शरीर लाल कर दिया, माता की मूर्ति की रक्षा के लिए लोग चारों ओर बैठ गए और शांतिपूर्वक बैठे लोगों पर जिस निर्दयता से लाठी चार्ज किया गया उसने पूरे देश के रोंगटे खड़े कर दिए।"

तेजस्वी यादव की नाराजगी
वहीं दूसरी ओर बिहार में तेजस्वी यादव ने भी मुंगेर में पुलिस की बर्बर कार्रवाई पर कड़ी नाराजगी जताते हुए वहां के जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को तत्काल हटाने के साथ मामले की उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जांच कराए जाने की मांग की है।