Akhurath Sankashti Chaturthi: दिसंबर में कब मनाई जाएगी अखुरथ संकष्टी चतुर्थी, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, महत्व और पूरी पूजा विधि
अखुरथ संकष्टी चतुर्थी 07 दिसंबर 2025 को मनाई जाएगी। यह वर्ष की अंतिम संकष्टी है, जो भगवान गणेश को समर्पित है। सुबह 08:19 से 01:31 तक शुभ मुहूर्त है और चंद्रोदय शाम 07:55 बजे होगा। जानें तिथि, महत्व और पूरी पूजा विधि।