दिमागी बुखार मौत मामले को लेकर बिहार सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, मांगी रिपोर्ट

उच्चतम न्यायालय ने मुजफ्फरपुर में दिमागी बुखार से 120 से अधिक बच्चों की मौत पर बिहार सरकार को सोमवार को नोटिस जारी करके जवाब मांगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 June 2019, 5:03 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली:  उच्चतम न्यायालय ने मुजफ्फरपुर में दिमागी बुखार से 120 से अधिक बच्चों की मौत पर बिहार सरकार को सोमवार को नोटिस जारी करके जवाब मांगा। न्यायमूर्ति संजीव कुमार की अध्यक्षता वाली अवकाशकालीन पीठ ने अधिवक्ता मोहन प्रताप और शिव कुमार त्रिपाठी की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह नोटिस जारी किया। 

न्यायालय ने बिहार सरकार को दिमागी बुखार पर नियंत्रण पाने के लिए उठाये गये कदमों की विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। पीठ के एक सदस्य ने कहा, ‘‘बिहार सरकार को नोटिस जारी किया गया है। राज्य सरकार की रिपोर्ट के बाद मामले की सुनावायी की जायेगी।” याचिकाकर्ताओं ने मुजफ्फरपुर में दिमागी बुखार से बच्चों की मौत को रोकने के लिए संबद्ध अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी करने को लेकर शीर्ष न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। (वार्ता)

Published : 

No related posts found.