सुप्रीम कोर्ट के जज ने DME Noida में राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता को किया संबोधित, नये वकीलों को दी ये सलाह

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश सीटी रविकुमार ने दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन, नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता को संबोधित किया और नये वकीलों को खास सलाह दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 April 2024, 5:17 PM IST
google-preferred

नोएडा: सुप्रीम कोर्ट ने न्यायाधीश सीटी रविकुमार ने जीजीएसआईपीयू से संबद्ध दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन, नोएडा (DME Noida) में आयोजित राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता-2024 को संबोधित किया। इस मौके पर जस्टिस सीटी रविकुमार ने देश के नये और उभरते हुए वकीलों को कई महत्वपूर्ण सलाह दी। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जस्टिस रविकुमार ने ने 6 और 7 अप्रैल को आयोजित इस समारोह की सभा को में कहा कि देश में कानूनी पेशा अपनाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रत्येक मामले की विषय वस्तु पर ध्यान केंद्रित करना आवश्यक है, क्योंकि आपके लिए यह उन कई मामलों में से एक हो सकता है, जिनसे आप निपटते हैं, लेकिन आपके क्लाइंट्स के लिए यह उनका पूरा जीवन होता है।

कार्यक्रम में अन्य अतिथियों के रूप में को न्यायमूर्ति भंवर सिंह, पूर्व न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय और महानिदेशक, डीएमई विपिन साहनी और अमन साहनी, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, डीएमई, नोएडा द्वारा सम्मानित किया गया।

नवोदित वकीलों को प्रोत्साहित करते हुए न्यायमूर्ति भंवर सिंह ने कहा कि युवा कानून के छात्रों को अपनी कानूनी सोच को बढ़ाने के लिए चुनौती और अवसर को स्वीकार करना चाहिए और हमेशा प्रस्तुत मामलों की जटिलताओं के साथ गहराई से जुड़ना चाहिए। साथ ही नवीन तर्कों का पता लगाना चाहिए और प्रयास करना चाहिए उनकी वकालत में उत्कृष्टता के लिए।

कार्यक्रम में दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नजमी वजीरी, वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. आदीश अग्रवाल, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और अधिवक्ता नवीन कुमार जग्गी, सीईओ जग्गी जग्गी और जग्गी जैसी अन्य उल्लेखनीय हस्तियां भी मौजूद रहीं।  

न्यायमूर्ति भंवर सिंह समेत डीएमई मूट कोर्ट प्रतियोगिता के संयोजकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले प्रतिभागियों, स्वयंसेवकों और संकाय सदस्यों को धन्यवाद दिया।

इस आयोजन में दिल्ली उच्च न्यायालय के तहत संलग्न दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र का प्रतिनिधित्व भी किया गया।

Published : 
  • 8 April 2024, 5:17 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement