सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पटना और मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में सात जजों की नियुक्त की सिफारिश की

डीएन ब्यूरो

उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाले कॉलेजियम ने पटना तथा मध्यप्रदेश उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए सात न्यायिक अधिकारियों के नामों की मंगलवार को सिफारिश की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उच्चतम न्यायालय
उच्चतम न्यायालय


नयी दिल्ली:  उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाले कॉलेजियम ने पटना तथा मध्यप्रदेश उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए सात न्यायिक अधिकारियों के नामों की मंगलवार को सिफारिश की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कॉलेजियम ने न्यायिक अधिकारी रुद्र प्रकाश मिश्रा तथा रमेश चंद मालवीय को पटना उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के पद पर नियुक्त करने की सिफारिश की है।

कॉलेजियम ने एक अन्य फैसले में न्यायिक अधिकारी राजेंद्र कुमार वानी, प्रमोद कुमार अग्रवाल, बिनोद कुमार द्विवेदी, देवनारायण मिश्रा तथा गजेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है।










संबंधित समाचार