भारत के इस दिग्गज क्रिकेटर की मां का हुआ निधन, शोक की लहर

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के लिए एक बुरी खबर सामने आई। उनकी मां का निधन हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 December 2022, 12:16 PM IST
google-preferred

मुंबई: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के लिए एक बुरी खबर सामने आई। उनकी मां का निधन हो गया। गावस्कर की मां की तबीयत पिछले काफी समय से खराब चल रही थी। सुनील गावस्कर की मां मीनल गावस्कर 95 वर्ष की थीं। मुंबई में ही उनका निधन हुआ।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गावस्कर की मां का निधन उम्र संबंधी बीमारियों के कारण रविवार सुबह हुआ। हालांकि, गावस्कर ने भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन की अपनी कमेंट्री जारी रखते हुए काम के प्रति अपना दायित्व निभाया।  उन्होंने लोगों को बिल्कुल भी दुख जाहिर होने नहीं दिया। भारत ने दिन के पहले सेशन में मैच जीत लिया था।

मीनल पिछले एक साल से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं। इस साल की शुरूआत में आईपीएल के दौरान उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गावस्कर जो आईपीएल के लिए कमेंट्री कर रहे थे, उन्हें अपनी बीमार मां को देखने के लिए बायो-बबल से बाहर निकलना पड़ा था। 

No related posts found.