Summer Drink: भीषण गर्मी में इस विधि से बनाएं स्पेशल नींबू पानी, करें बार-बार की प्यास का इलाज, रहें सेहतमंद

इस बार गर्मी सभी पुराने रिकोर्ड तोड़ रही है। ऐसे में बार-बार प्यास लगना स्वाभाविक है, लेकिन हर बार पानी पीने का मन नहीं होता। इसलिए डाइनामाइट न्यूज़ आपको इस रिपोर्ट में घर पर आसान तरीके से स्पेशल नींबू पानी बनाने की रेसिपी लेकर आया है। सेहतमंद बने रहने के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 May 2022, 6:28 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आए दिन गर्मी अपनी रिकोर्ड तोड़ रही है। ऐसे में बार-बार प्यास लगना लाजमी है, लेकिन हर बार पानी पीने का मन नहीं होता। ऐसे में हम आपकी इस परेशानी का इलाज लेकर आए है। आज डाइनामाइट न्यूज़ न्यूज अपनी इस रिपोर्ट में आपको बहुत टेस्टी और सेहत से भरपूर देसी स्टाइल में एक स्पेशल नींबू पानी की रेसिपी बता रहे हैं, जिससे आप गर्मी में अपनी प्यास का इलाज करने के साथ सेहतमंद भी रह सकते हैं।   

सामग्री

नींबू:
पुदीना: 1/2 कप
खीरा स्लाइस: 4 -5 पीस गोल पतली कटी हुए 
मिर्ची: 1 पीस 2 टुकड़ो मै कटे हुआ 
अदरक: कुछ टुकड़े 
बारीक़ कटे हुए संतरे: 2 -3 स्पून 
सोडा पानी: जरूरत के अनुसार
काली मिर्च पाउडर: 1/2 चम्मच  
शक्कर: स्वादानुसार
सेंधा नमक:  स्वादानुसार 
चाट मसाला: 1/2 चम्मच 
बर्फ: कुछ के टुकड़े  

बनाने का तरीका

सबसे पहले एक बड़े जार में नींबू  का रस निकल लें। फिर इसमें एक से दो गिलास पानी डालें, फिर इसमें सभी सामग्री एक एक कर के डालें और मिक्स कर ले। नींबू स्लाइस, खीरा स्लाइस,संतरा डालें, इससे यह पानी का स्वाद भी बदल देगा और सेहत को भी एनर्जी देगा। आप नींबू पानी को आपने साथ ले जा भी सकते हैं, क्योंकि ये नींबू पानी 5 से 6 घंटे ख़राब नहीं होता है।

Published : 
  • 16 May 2022, 6:28 PM IST

Related News

No related posts found.