Sultanpur Encounter: मंगेश यादव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आयी सामने, हुआ ये खुलाशा

यूपी के सुल्तानपुर डकैती कांड के आरोपी मंगेश यादव की पीएम रिपोर्ट आ गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 December 2024, 1:56 PM IST

सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर के चर्चित डकैती कांड के आरोपी मंगेश यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। पीएम रिपोर्ट में इस एनकाउंटर से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं को उजागर किया है। 

मंगेश की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार उसको दो गोलियां मारी गई थीं। उसके शरीर पर कुल पांच चोटों का जिक्र है। एक गोली मंगेश यादव के बाएं माथे के ऊपर लगी और सिर के पीछे दाहिने तरफ से निकली थी। जबकि, दूसरी गोली बाएं हाथ के कोहनी के 5 सेमी ऊपर लगी थी।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक पहली गोली मंगेश यादव के बाएं माथे के ऊपर लगी थी, जो सिर के पीछे दाहिनी तरफ से निकल गई. दूसरी गोली बाएं हाथ की कोहनी से 5 सेंटीमीटर ऊपर लगी. इसके अलावा, उसकी छाती के बाईं तरफ गोली के छूकर निकलने का भी जिक्र है. रिपोर्ट में तीन एग्जिट वाउंड (गोली के बाहर निकलने के घाव) का उल्लेख किया गया है।  

बता दें कि यूपी एसटीएफ ने मंगेश यादव का एनकाउंटर  5 सितंबर को सुबह 3:15 बजे सुल्तानपुर देहात कोतवाली क्षेत्र में किया था। इसके बाद मंगेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन केवल 5 मिनट बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

मंगेश के एनकाउंटर पर पुलिस और यूपी एसटीएफ पर सवाल उठाए गए थे। सीबीआई जांच की मांग भी की गई थी। सपा मुखिया अखिलेश यादव इस मामले में काफी मुखर थे।

गौरतलब है कि 28 अगस्‍त को दिन दहाड़े हथियारबंद 5 बदमाशों ने सुल्तानपुर जिले के चौक बाजार में भरत ज्‍वैलर्स के यहां डकैती डाली थी। इस वारदात में बदमाशों ने करोड़ों के गहने लूट लिए थे।

दिन दहाड़े हुई इस घटना ने कानून-व्‍यवस्‍था पर सवाल खड़े कर दिए थे। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की और आरोपियों की पहचान की। धरकपकड़ के दौरान दो आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। साथ ही दर्जन भर से अधिक आरोपी जेल भेजे गए।

Published : 
  • 2 December 2024, 1:56 PM IST