Sultanpur Accident: सुलतानपुर में टेंपो को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर , माँ-बेटी की मौत

सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूरापुर-दोस्तपुर मार्ग पर रविवार की रात बसहा गांव के निकट एक टेंपो को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने से टेंपो में सवार मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं उनकी मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 November 2023, 1:56 PM IST
google-preferred

सुलतानपुर: जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूरापुर-दोस्तपुर मार्ग पर रविवार की रात बसहा गांव के निकट एक टेंपो को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने से टेंपो में सवार मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं उनकी मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना अध्यक्ष, दोस्तपुर, लक्ष्मीकांत मिश्र ने सोमवार को बताया कि नयका (50) अपनी बेटी प्रमिला (30) को लेकर किसी परिजन को एक अस्पताल में देखने गई थीं और टेंपो से घर वापस लौट रही थीं।

उन्होंने बताया कि टेंपो जब बसहा गांव के पास पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने टेंपो को टक्कर मार दी। नयका और प्रमिला को स्थानीय लोगों ने सीएचसी दोस्तपुर पहुंचाया जहाँ चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

No related posts found.