आत्मघाती कार बम धमाकों से दहला सोमालिया.. आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने बरपाया कहर

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में एक होटल के परिसर में हुए दो आत्मघाती कार बम धमाकों में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक अलकायदा से संबंधित इस्लामिक आतंकवादी संगठन अल- शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें किस होटल परिसर में लोगों को आत्मघातियों ने सुलाया मौत की नींद

Updated : 10 November 2018, 12:16 PM IST
google-preferred

मोगादिशू: सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में शुक्रवार को एक होटल के परिसर में हुए दो आत्मघाती कार बम धमाकों में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गयी। 

पुलिस ने बताया कि अलकायदा से संबंधित इस्लामिक आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने होटल सहाफी पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। यह होटल सोमालिया के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के मुख्यालय के नजदीक है। 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में भीषण सड़क दुर्घटनाएं.. 13 लोगों की मौत, 42 घायल

पुलिस के मुताबिक होटल के सुरक्षाकर्मियों और सीआईडी के अधिकारियों ने बम धमाकों के बाद आतंकवादियों पर गोलियां चलाईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसके करीब 20 मिनट बाद होटल के नजदीक एक व्यस्त सड़क पर टुक-टुक वाहन में रखा गया तीसरा बम भी फटा। 

पुलिस अधिकारी मोहम्मद अहमद ने बताया कि होटल में घुसने की कोशिश कर रहे चार आतंकवादियों को मार गिराया गया।(वार्ता)

Published : 
  • 10 November 2018, 12:16 PM IST

Related News

No related posts found.