Sudan War: सूडान में अमेरिकी दूतावास के काफिले पर हमला, ताजा स्थिति

डीएन ब्यूरो

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मंगलवार को कहा कि सूडान में अमेरिकी दूतावास का एक काफिला गोलीबारी की चपेट में आ गया। उन्होंने इसकी निंदा की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


खार्तूम: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मंगलवार को कहा कि सूडान में अमेरिकी दूतावास का एक काफिला गोलीबारी की चपेट में आ गया। उन्होंने इसकी निंदा की।

सूडान पर नियंत्रण के लिए सेना और प्रतिद्वंद्वी बलों के बीच चौथे दिन भी लड़ाई जारी है।

ब्लिकंन ने बताया कि सोमवार को दूतावास के वाहनों के काफिले पर हमला किया गया और प्रारंभिक खबरों से हमलावरों के सूडान की सेना के अर्द्धसैन्य बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज से जुड़े होने का पता चला है।

उन्होंने बताया कि काफिले में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं।

सूडान की सेना ने बताया कि यह हमला देश के अशांत दारफुर प्रांत में हुआ।

काफिले पर हमले के साथ ही पहले सहायता कर्मियों और यूरोपीय संघ के राजदूत के आवास पर हमले देश में अराजकता बढ़ने का संकेत है।

अफ्रीका के तीसरे सबसे बड़े देश पर नियंत्रण के लिए दो प्रतिद्वंद्वी जनरलों के बीच लड़ाई गत सप्ताहांत शुरू हुई थी। दोनों ही पक्ष घनी आबादी वाले क्षेत्रों में तोपों एवं अन्य भारी हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, लड़ाई छिड़ने के बाद से अब तक 185 लोग मारे जा चुके हैं तथा 1800 से अधिक घायल हुए हैं।

विदेश विभाग ने सोमवार देर रात बताया कि ब्लिंकन ने दोनों जनरलों से फोन पर अलग-अलग बात की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मंगलवार को जापान में सात अमीर देशों के समूह की बैठक में पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने फोन पर बहुत स्पष्ट कहा है कि हमारे राजनयिकों पर कोई हमला या खतरा पूरी तरह अस्वीकार्य है।’’

उन्होंने तत्काल 24 घंटे के संघर्ष विराम की अपील की।










संबंधित समाचार