हाइपर इमेजिंग समेत 30 अन्य सेटलाइट्स के साथ पीएसएलवी सी 43 का सफल प्रक्षेपण

डीएन ब्यूरो

भारत के धुव्रीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन(पीएसएलवी) सी 43 ने आज सुबह 380 किलोग्राम वजनी हाइपर स्पैक्ट्रल इमेजिंग सेटलाइट और आठ अन्य देशों के 30 सेटलाइट्स के साथ सफलतापूर्वक श्रीहरिकोटा रेंज से उड़ान भरी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...

उपग्रह प्रक्षेपण वाहन(पीएसएलवी) सी 43
उपग्रह प्रक्षेपण वाहन(पीएसएलवी) सी 43


श्रीहरिकोटा: भारत के धुव्रीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन(पीएसएलवी) सी 43 ने आज सुबह 380 किलोग्राम वजनी हाइपर स्पैक्ट्रल इमेजिंग सेटलाइट और आठ अन्य देशों के 30 सेटलाइट्स के साथ सफलतापूर्वक यहां श्रीहरिकोटा रेंज से उड़ान भरी। यह प्रक्षेपण 9:58 बजे हुआ ।

अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्वेदश में बने इस प्रक्षेपण वाहन राकेट ने भंयकर गर्जना करते हुए उड़ान भरी और कुछ ही पलों में आकाश का सीना चीरते हुए अपनी मंजिल की तरफ बढ़ गया। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से यह प्रक्षेपण किया गया। 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अनुसार, इसकी उल्टी गिनती बुधवार सुबह 5.58 बजे शुरू हुई। इमेजिंग सेटलाइट पृथ्वी की निगरानी के लिए है और इसका विकास इसरो द्वारा विकसित किया गया है। यह पीएसएलवी-सी43 मिशन का प्रथम उपग्रह है। (वार्ता)










संबंधित समाचार