दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के इच्छुक छात्र पढ़ें ये जरूरी अपडेट, जानिये एडमिशन की ये नई प्रक्रिया

डीएन ब्यूरो

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (स्नातकोत्तर) 2023 के जरिये होगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय


नयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (स्नातकोत्तर) 2023 के जरिये होगा।

अधिकारियों के मुताबिक, डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग और विदेशी नागरिकों के लिए न्यूनतम योग्यता वाली डिग्री की परीक्षा में प्राप्त अंकों पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा, गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) में दाखिला सीयूईटी (पीजी)-2023 में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिछली प्रणाली के तहत, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 50 प्रतिशत सीटों का आवंटन सीधे उन छात्रों के बीच किया जाता था, जिन्होंने विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की थी और यह उनकी योग्यता परीक्षाओं में योग्यता पर आधारित था।

पीजी पाठ्यक्रमों की अन्य आधी सीटें दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भरी जाती हैं।










संबंधित समाचार