लखनऊ: छात्रवृत्ति बंद होने से गुस्साये छात्रों ने किया समाज कल्याण कार्यालय का घेराव

लखनऊ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में भारी संख्या में मिलकर छात्रों ने जिला समाज कल्याण कार्यालय का घेराव किया और छात्रों ने छात्रवृत्ति दिए जाने की मांग की।

Updated : 20 February 2018, 4:57 PM IST
google-preferred

लखनऊ: छात्रवृत्ति न मिलने के विरोध में सैकड़ों छात्रों ने आज लखनऊ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेतृत्व में जिला समाज कल्याण कार्यालय का घेराव किया। एबीवीपी के छात्रों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जिला समाज कल्याण कार्यालय से छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है, जिस वजह से आज कार्यालय का घेराव किया गया है।

छात्रों की छात्रवृत्ति न मिलने की समस्या को लेकर एबीवीपी के छात्र जिला समाज कल्याण अधिकारी के एस मिश्रा को ज्ञापन देने पहुंचे, लेकिन इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम में व्यस्त होने की वजह से अधिकारी छात्रों से नहीं मिल सके। जिस पर छात्रों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यदि अधिकारी इन्वेस्टर्स समिट में व्यस्त रहेंगे तो छात्रों की समस्याओं का समाधान कौन करेगा।

 

उन्होने कहा कि छात्रवृत्ति की प्रक्रिया ऑनलाइन होने के बाद काफी संख्या में छात्रों के फॉर्म को सस्पेक्टेड डाटा में बदल दिया जाता है। वहीं छात्रवृत्ति न मिलने से छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी देते कहा कि यदि जल्द ही छात्रवृत्ति से वंचित हुए छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं दी गई तो, एबीवीपी यूपी के सभी जिलों में एक साथ जिला समाज कल्याण कार्यालय का घेराव करेगा।

 

Published : 
  • 20 February 2018, 4:57 PM IST

Related News

No related posts found.