शादियों के मौसम में टिकाऊ उपभोक्ता सामान की मांग में जोरदार उछाल

शादी-विवाह के सीजन की वजह से हाल के दिनों में देश की प्रमुख घरेलू उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों की बिक्री में जोरदार उछाल देखने को मिला है। इस दौरान मुख्य रूप से गैर-महानगरों में शुरुआती स्तर के आमजन के इस्तेमाल के उत्पादों की मांग में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 17 December 2023, 3:19 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: शादी-विवाह के सीजन की वजह से हाल के दिनों में देश की प्रमुख घरेलू उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों की बिक्री में जोरदार उछाल देखने को मिला है। इस दौरान मुख्य रूप से गैर-महानगरों में शुरुआती स्तर के आमजन के इस्तेमाल के उत्पादों की मांग में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है।

त्योहारी सीजन में प्रीमियम उत्पादों की मांग की वजह से इस उद्योग की बिक्री 15-20 प्रतिशत बढ़ी थी। शादियों की वजह से उनकी मांग में और उछाल आया है।

नवंबर में कुछ शुरुआती प्रतिक्रियाएं मिलने के बाद एलजी, गोदरेज अप्लायंसेज और पैनासोनिक जैसी कंपनियों ने वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, टीवी, माइक्रो ओवन से लेकर छोटे रसोई उपकरणों तक के अपने उत्पादों पर वित्तपोषण योजनाओं के साथ-साथ अपने त्योहारी पेशकश को आगे बढ़ा दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरण विनिर्माता संघ (सिएमा) के अध्यक्ष सुनील वाचानी ने कहा कि चालू शादी के मौसम से उद्योग में बड़े और प्रवेश स्तर के उत्पादों की मांग बढ़ने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘‘दिवाली की त्योहारी धारणा और मौजूदा शादी-विवाह के सीजन के कारण कई कंपनियों ने नवंबर में सकारात्मक रुझान का अनुभव किया।’’

व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि 23 नवंबर से शुरू हुए चालू शादी-विवाह के सीजन के दौरान लगभग 35 लाख शादियां होने की उम्मीद है, जिससे 4.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होगा।

गोदरेज अप्लायंसेज के कारोबार प्रमुख और कार्यकारी उपाध्यक्ष कमल नंदी के अनुसार, शादी का सीजन आमतौर पर त्योहारी सीजन के बाद अन्य उपकरणों के अलावा रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन की बिक्री को बढ़ावा देता है और यह मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों और शुरुआती स्तर के क्षेत्रों में होता है।

Published : 
  • 17 December 2023, 3:19 PM IST

Related News

No related posts found.