

महराजगंज के नौतनवा में अतिक्रमण हटवाने गए सिंचाई विभाग खण्ड प्रथम के जूनियर इंजीनियर के ऊपर अतिक्रमणकारियों ने हमला बोला। इसी विरोध में सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
नौतनवा (महराजगंज): 12 फरवरी को नौतनवा में अतिक्रमण हटवाने गए सिंचाई विभाग खण्ड प्रथम के जूनियर इंजीनियर शम्भू नाथ कुशवाहा के ऊपर अतिक्रमणकारी द्वारा गाली गलौज और हमला किया गया था, जिसपर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसी के विरोध में सोमवार को सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया साथ ही जमकर नारेबाजी भी की।
उनका कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी यह प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में मंडल इंजीनियर अध्यक्ष संजीव, आमोद श्रीवास्तव, इंजीनियर जगवीर यादव, इंजीनियर मोहम्मद शरीफ समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
No related posts found.