Bazaar: चना, मसूर, मूंग में मजबूती, दालों के दाम में घट-बढ़ जारी
स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में मांग के साथ सप्ताहांत दलहन जिन्सों में मजबूती दर्ज की गई। चना, मसूर तथा मूंग महंगा बिका। इस दौरान दालों में घटबढ़ हुई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
इंदौर: स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में मांग के साथ सप्ताहांत दलहन जिन्सों में मजबूती दर्ज की गई। चना, मसूर तथा मूंग महंगा बिका। इस दौरान दालों में घटबढ़ हुई। चावल में उठाव सुधार लिए बताया गया।
सप्ताहांत चना कांटा 4700 से 4725 रुपये खुलने के बाद 4700 से 4750 रुपये होकर बंद हुआ। मूंग 5900 से 6000 रुपये पर खुलने के बाद नीचे में 5000 रुपये बिकी। हालांकि सप्ताहांत इसमें सौदे 5900 से 6050 रुपये प्रति क्विंटल पर हुए। कारोबार में तुअर 5300 से 6600 रुपये खुलने के बाद 5300 से 6650 रुपये होकर थमी। उड़द 6800 से 7300 रुपये खुलकर 6800 से 7500 रुपये बोला गया। मसूर 6800 से 6850 रुपये के स्तर पर खुलने के बाद 6950 से 6975 रुपये होकर प्रति क्विंटल बिकी। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
दिल्ली अनाज मंडी की घटना ने दिलाई उपहार कांड की याद, जब आग की चपेट में आ गया था पूरा थिएटर