जंगल से भटककर गांव पहुंचे हिरण पर टूट पड़े आवारा कुत्ते, हमले में मौत
पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले में मंगलवार को जंगल से भटक कर गांव में पहुंचे एक हिरण की आवारा कुत्तों के हमले में मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले में मंगलवार को जंगल से भटक कर गांव में पहुंचे एक हिरण की आवारा कुत्तों के हमले में मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि पास के जंगल से एक चीतल हिरण का छौना (बच्चा) भटक कर बिनपुर थाना क्षेत्र के जरियामुरा गांव में आ गया।
यह भी पढ़ें |
ममता: पश्चिम बंगाल में बनेंगे तीन और जिले
ग्रामीणों ने बताया कि आवारा कुत्तों के झुंड ने उसका पीछा किया और उसे काटा। उन्होंने बताया कि कुत्तों से बचने के लिए चीतल हिरण का छौना तालाब में कूद गया। ग्रामीणों द्वारा उसे तालाब से निकाले जाने के बाद उसकी मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि मृत हिरण को वन अधिकारियों द्वारा झाड़ग्राम रेंज कार्यालय ले जाया गया जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
कोलकाता: होटल में लगी भीषण आग, दो की दर्दनाक मौत, 6 घायल
उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जाएगी।