शिवाजी महाराज की प्रतिमा हटाने के खिलाफ पंचायत कार्यालय पर जमकर पथराव, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

गोवा में सड़क किनारे लगी शिवाजी महाराज की प्रतिमा को हटाने के कलंगुट पंचायत के आदेश के खिलाफ भीड़ ने इसके कार्यालय पर मंगलवार को पथराव किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

शिवाजी महाराज की प्रतिमा हटाने के खिलाफ भीड़ ने  पथराव किया
शिवाजी महाराज की प्रतिमा हटाने के खिलाफ भीड़ ने पथराव किया


पणजी: गोवा में सड़क किनारे लगी शिवाजी महाराज की प्रतिमा को हटाने के कलंगुट पंचायत के आदेश के खिलाफ भीड़ ने इसके कार्यालय पर मंगलवार को पथराव किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जानकारी के मुताबिक इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। कम से कम 100 लोगों की भीड़ ने हाथ में केसरिया ध्वज लेकर सुबह पंचायत कार्यालय की ओर मार्च किया और मांग की कि पंचायत इस आदेश को वापस ले।

यह भी पढ़ें | पुर्तगाली शासन के निशान भी मिटाने होंगे, शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की वर्षगांठ पर बोले मुख्यमंत्री सावंत

यह आदेश सोमवार को जारी किया गया था जिसमें एक स्थानीय संस्था को सड़क किनारे लगी प्रतिमा को हटाने के लिए कहा गया था ताकि वहां एक बिजली का खंभा लगाया जा सके।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘हम यहां कलंगुट पंचायत के आदेश के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए आए हैं। धार्मिक आस्था से परे शिवाजी महाराज सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं।’’

यह भी पढ़ें | गोवा में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी

प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि पंचायत तत्काल अपने आदेश को वापस लेकर लोगों से माफी मांगे। हालांकि, पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया। पंचायत अधिकारियों ने अभी इस घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की है।










संबंधित समाचार