Stock Market: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत

मंदी को लेकर नए सिरे से चिंता पैदा होने के बीच बृहस्पतिवार को स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के रुख के साथ खुले। इससे पिछले आठ कारोबारी सत्रों में बाजार चढ़ा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 13 April 2023, 11:58 AM IST
google-preferred

मुंबई: मंदी को लेकर नए सिरे से चिंता पैदा होने के बीच बृहस्पतिवार को स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के रुख के साथ खुले। इससे पिछले आठ कारोबारी सत्रों में बाजार चढ़ा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्य रूप से सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 164.66 अंक टूटकर 60,228.11 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44.45 अंक के नुकसान से 17,767.95 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, एनटीपीसी और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर नुकसान में थे।

टीसीएस का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 14.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,392 करोड़ रुपये रहा है।

पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, भारतीय स्टेट बैंक और मारुति के शेयर लाभ में थे।

Published : 
  • 13 April 2023, 11:58 AM IST

Advertisement
Advertisement