Stock Market: एशियाई बाजारों में मजबूती का रुख, जानिये शेयर बाजार का ताजा हाल

डीएन ब्यूरो

 एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 165 अंक चढ़ा
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 165 अंक चढ़ा


मुंबई: एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 164.79 अंक की बढ़त के साथ 59,997.76 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52.55 अंक के लाभ से 17,651.70 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स का शेयर सात प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इन्फोसिस के शेयर भी लाभ में थे।

वहीं एशियन पेंट्स, मारुति, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।

अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में थे, जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट में नुकसान था।

 










संबंधित समाचार