Bihar News: चालक सिपाही को पीटना पड़ा भारी, बिहार के दरभंगा में थानाध्यक्ष को किया निलंबित

डीएन ब्यूरो

बिहार के दरभंगा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस की लापरवाही या अनुशासन भंग
पुलिस की लापरवाही या अनुशासन भंग


दरभंगा: बिहार के दरभंगा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिससे पूरे इलाके में खलबली मच गई है। दरभंगा के एसएसपी  ने फेकला थानाध्यक्ष मोती कुमार को निलंबित कर दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने चालक सिपाही देव कुमार पासवान के साथ अनुशासनहीनता की जिसमें उन्हें ड्यूटी के समय पिटाई करने का मामला शामिल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चालक सिपाही ने इस घटनाक्रम के बाद न्याय की मांग करते हुए डीआईजी स्वप्ना जी मेश्राम और एसएसपी से मदद मांगी थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए,एसएसपी ने एक सर्किल इंस्पेक्टर को मामले की जांच करने की जिम्मेदारी दी। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने मोती कुमार के खिलाफ कार्रवाई की।

चालक सिपाही देव कुमार पासवान ने आपबीती सुनाई

यह भी पढ़ें | Bihar Suicide: जहानाबाद में शौक की लहर! कम अंक आने पर छात्र ने उठाया खौफनाक कदम

चालक सिपाही देव कुमार पासवान ने बताया कि थानाध्यक्ष ने न केवल उन्हें शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाया बल्कि जातिसूचक गालियां भी दीं। उन्होंने कहा कि 31 मार्च की रात को हरिपट्टी गांव में हुए एक दुर्घटना के दौरान, जब वह चालक को बचाने के लिए तैयार हो रहे थे। तब थानाध्यक्ष ने उन्हें अनुचित भाषा में बुलाया।

वह अपनी तैयारियों में लगे हुए थे, लेकिन थानाध्यक्ष के फोन पर पूछताछ करने पर जब उन्होंने उत्तर दिया, तो थानाध्यक्ष ने गाली देने लग गए। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो मोती कुमार ने उन पर हमला कर दिया।

एसएसपी के आदेश पर सर्किल इंस्पेक्टर ने जांच किया

यह भी पढ़ें | Bihar News : बिहार में पति की दिल दहला देने वाली करतूत, मामला जान कांप जाएगी रूह

देव कुमार ने इस घटना की शिकायत अगले दिन एसएसपी से की, जिसके बाद मामला गंभीरता से लिया गया। एसएसपी के आदेश पर सर्किल इंस्पेक्टर ने जांच की, और उसके निष्कर्षों के आधार पर मोती कुमार को निलंबित कर दिया गया। यह ध्यान देने योग्य है कि मोती कुमार को सिर्फ तीन दिन पहले ही थानाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था।










संबंधित समाचार