Madhya Pradesh: विधायक से बहस करना थाना प्रभारी को पड़ा भारी, एसपी ने किया लाइन अटैच, वीडियो वायरल

डीएन ब्यूरो

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के लबकुश नगर थाने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक और थाना प्रभारी के बीच हुयी बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर



छतरपुर:  मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के लबकुश नगर थाने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक और थाना प्रभारी के बीच हुयी बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड लिया है।

बताया गया है कि जिले के चंदला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजेश प्रजापति मारपीट के एक मामले की शिकायत दर्ज कराने लबकुश नगर थाने पहुंचे थे और जब उनकी शिकायत दर्ज नहीं हुयी, तो वह थाने में ही धरने पर बैठ गए। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यह वीडियाे कल रात्रि का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में थाना प्रभारी और विधायक श्री प्रजापति के बीच मारपीट की शिकायत दर्ज कराने को लेकर बहस करते देखा जा रहा है। वीडियाें में थाना प्रभारी विधायक पर झूठा मामला दर्ज करवाने का आरोप लगा रहे हैं।  (वार्ता)










संबंधित समाचार