असंगठित क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं को ‘आंगनवाड़ी-सह-क्रैच’ पहल से जोड़ें राज्य: स्मृति ईरानी
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से असंगठित क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं की अधिक संख्या वाले क्षेत्रों की पहचान करने और उन्हें केंद्र की पालना योजना के तहत ‘आंगनवाड़ी-सह-क्रैच’ पहल से जोड़ने का आग्रह किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से असंगठित क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं की अधिक संख्या वाले क्षेत्रों की पहचान करने और उन्हें केंद्र की पालना योजना के तहत ‘आंगनवाड़ी-सह-क्रैच’ पहल से जोड़ने का आग्रह किया।
‘पालना’ का उद्देश्य कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है ताकि महिला श्रम शक्ति भागीदारी को बढ़ावा दिया जा सके।
यह भी पढ़ें |
‘सत्ता की भूख’ में कांग्रेस देश की लोकतांत्रिक प्रणाली पर चोट करने को आमादा,जानिये किसने बोला
‘आंगनवाड़ी-सह-क्रैच’ से जुड़ी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को जारी करने के लिए विज्ञान भवन में एक राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इस मौके पर ईरानी ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से असंगठित क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं की अधिक संख्या वाले क्षेत्रों की पहचान करने और उन्हें केंद्र की पालना योजना के तहत ‘आंगनवाड़ी-सह-क्रैच’ पहल से जोड़ने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें |
Supreme Court: युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के लिए राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत
आंगनवाड़ी-सह-क्रैच पहल का मकसद गुणवत्तापूर्ण बाल देखभाल की मांग को पूरा करते हुए सुविधाओं और महिलाओं को कार्यबल में सक्रिय रूप से भागीदारी करने में सक्षम बनाना है।