SBI से नहीं मिलेगा ‘ओला’ और ‘ऊबर’ के लिए लोन
भारतीय स्टेट बैंक ने ओला और ऊबर की कार के लिए लोन देने पर रोक दी है।
नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक ने ओला और ऊबर के कार पर देश भर में लोन देने पर रोक लगा दी है। एस.बी.आई. के एग्जिक्यूटिव का कहना है कि हमने सावधानी बरतते हुए ओला और ऊबर की कारों की फाइनैंसिंग को रोक दिया है। साथ ही बैंक के एक अधिकारी का कहना है कि इन कंपनियों की कार लोन देने की योजना को रोक अस्थायी है क्योंकि हम कुछ समय तक स्थिति पर नजर रखना चाहते हैं। इस मामले में ओला और ऊबर की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है।
बता दें कि ओला और ऊबर के टैक्सी ऐग्रिगेटर्स के ड्राइवर्स के बड़ी संख्या में डिफॉल्टर साबित होने के कारण बैंक ने यह फैसला लिया है। पेमेंट डिफॉल्ट के मामले में बैंक ने अब तक तकरीबन 300 कारों को सीज किया है। इतना ही नहीं इन मामलों से कैब की बढ़ती संख्या और इनसेंटिव में कमी के चलते ड्राइवर्स की कमाई में कमी की बात भी सामने आई है।
यह भी पढ़ें |
SBI के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, बढ़ने जा रही है ये मुश्किलें..
पिछले कई महीनों से ओला और ऊबर कंपनियों ने ड्राइवर्स को मिलने वाले इनसेंटिव में बड़ी कटौती की है। स्टैट बैंक ने कैब्स पर करीब 120 करोड़ रुपये के लोन जारी किए हैं। ये भी खबर आ रही हैं कि बैंक को समय पर लोन वापस नहीं मिल रही थी।
यह भी पढ़ें |
GST लागू होने के बाद मारूति कार के दामों में गिरावट..