State Assembly Election Dates: आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, पढ़ें पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

भारत निर्वाचन आयोग ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में देश भर में होने वाले आम चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी किया गया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार


नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 

इसके साथ ही आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी किया गया है।

राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने इस बारे में विस्तार जानकारियां दी। 

तारीखों का ऐलान होने के साथ देश भर में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधान सभा चुनाव का विवरण इस प्रकार है।

1. आंध्र प्रदेश में वोटिंग 13 मई को होगी

2. उड़ीसा में लोक सभा चुनाव के साथ ही 4 चरणों में विधानसभा चुनाव के लिये मतदान होगा। उड़ीसा में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होंगे।

3. अरुणाचल प्रदेश में वोटिंग 19 अप्रैल को होगी

4. सिक्किम में वोटिंग 19 अप्रैल को होगी

 










संबंधित समाचार