Mohammed Siraj: तेलंगाना सरकार का सिराज को खास तोहफा, संभाला DSP का पद

डीएन ब्यूरो

तेलंगाना सरकार ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बड़ा तोहफा दिया है। सिराज ने तेलंगाना के पुलिस उपाधीक्षक पद का कार्यभार संभाल लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज


हैदराबाद: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने शुक्रवार को तेलंगाना के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के पद का कार्यभार संभाल लिया है। सिराज ने पदाभार संभालने के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) का आभार प्रकट किया।

तेलंगाना सरकार ने किया था ऐलान

इस दौरान दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के साथ सांसद एम. अनिल कुमार यादव, माननीय सांसद और टीजीएमआरईआईएस के अध्यक्ष मोहम्मद फहीमुद्दीन कुरैशी भी थे। टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की जीत के बाद तेलंगाना सरकार (Telangana Goverment) ने सिराज को ग्रुप-1 की सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था। ऐसे में आज उन्होंने अपने किये गए वादे को पूरा भी किया।

यह भी पढ़ें | IPL 2023: सिराज को फोन कर व्यक्ति ने मांगी RCB की अंदर की जानकारी, क्रिकेटर ने की BCCI से शिकायत

शानदार है सिराज का करियर

मोहम्मद सिराज का इंटरनेशनल करियर अभी तक काफी शानदार रहा है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 29 टेस्ट मैचों के दौरान 78 विकेट चटकाए हैं। जबकि वनडे में इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिए 44 मैचों में 71 विकेट हासिल किए हैं। टी20 इंटरनेशनल में सिराज ने 16 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। 

घरेलू सीरीज में किया था बेहतरीन प्रदर्शन

यह भी पढ़ें | IPL में यह कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने मोहम्मद सिराज, हासिल की यह उपलब्धि

हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी सिराज ने अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 34.50 की औसत से दो मैचों में चार विकेट चटकाए थे। सिराज अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से खेले जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान एक्शन में नजर आएंगे।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

 










संबंधित समाचार