स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को नहीं थी इस बात की उम्मीद, जानिये गंभीर चोट को लेकर ये बड़ा अपडेट

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को उम्मीद नहीं थी कि अगस्त में गोल्फ खेलते समय लगी गंभीर चोट के बाद वह दोबारा चल भी सकेंगे । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 May 2023, 3:34 PM IST
google-preferred

लंदन:  इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को उम्मीद नहीं थी कि अगस्त में गोल्फ खेलते समय लगी गंभीर चोट के बाद वह दोबारा चल भी सकेंगे ।

चोट के कारण बेयरस्टो आठ महीने तक क्रिकेट से दूर रहे और अब आयरलैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाले एक टेस्ट के लिये उन्हें टीम में चुना गया है ।

उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ मुझे लगा था कि पता नहीं दोबारा चल सकूंगा या नहीं , दौड़ सकूंगा या नहीं या क्रिकेट फिर खेल पाऊंगा कि नहीं । मेरे दिमाग में यही सब चल रहा था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ यह इस पर निर्भर करता है कि इन सब चीजों के बारे में कितना सोच रहे हैं । दोबारा मैदान पर आने तक कई चीजें चलती है । शायद दर्द रहेगा लेकिन जब भी चोट लगती है तो ऐसा ही होता है । शायद मैं पहले की तरह नहीं दौड़ सकूंगा । अब फिटनेस का स्तर अलग होगा लेकिन मैं इसके लिये तैयार हूं ।’’

Published : 

No related posts found.