Delhi Metro: मेट्रो के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर तैयार, इन नए नियमों का करना होगा पालन

डीएन ब्यूरो

कोरोना और लॉकडाउन के कारण लंबे समय से बंद मेट्रो अब जल्द ही शुरू होने वाली है। इस दौरान यात्रा करने के कई नियम लागू होंगे। जानिए क्या है नए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः अनलॉक 4 में अब मेट्रो सेवा भी जल्द शुरू होने वाली है। दिल्ली मेट्रो 7 सितंबर से शुरू हो रही है। इससे दिल्ली में रहने वालों और नौकरी करने वालों को राहत मिलेगी। इसके साथ इस सफर के दौरान कई नए नियम भी बनाए गए हैं।

सरकार ने इस बार दिल्ली मेट्रो में यात्रा के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) तैयार किया है। जानिए यात्रियों को कौन-कौन से नियमों का पालन करना होगा।

1. मेट्रो स्टेशन के बाहर, एंट्री से पहले सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी और यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।

यह भी पढ़ें | खुशखबरी: ट्रेनों की बुकिंग शुरू, UP समेत देशभर में चलेंगी केवल ये ट्रेनें, ऐसे करें बुकिंग

2. मेट्रो कार्ड इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को ही सफर की इजाजत होगी

3. मेट्रो कार्ड रिचार्ज करने के लिए डिजिटल माध्यम का उपयोग करना होगा।

4. मेट्रो कोच के अंदर एक मीटर की दूरी पर बैठना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें | कोरोना के बढ़ते रफ्तार के बीच इस देश में फिर से लगाया गया लॉकडाउन

5. मास्क लगाना अनिवार्य होगा। ऐसा ना करने पर यात्रियों पर फाइन लगाया जाएगा। 

6. बंद स्टेशन पर मेट्रो नहीं रुकेगी।










संबंधित समाचार