Stampede in Bihar: जहानाबाद के सिद्धेश्वर धाम में भगदड़, 7 की मौत, कई घायल

बिहार के जहानाबाद में रविवार रात को बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 August 2024, 8:10 AM IST
google-preferred

पटना: बिहार (Bihar) के जहानाबाद (Jehanabad) स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ (Baba Siddheshwar Nath) मंदिर में रविवार रात करीब 1 बजे अचानक से भगदड़ मच गई। भगदड़ (Stampede) की चपेट में आकर 7 लोगों की मौत (Dead) हो गई है। जबकि इस 35 से अधिक श्रद्धालु (Devotees) घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) बचाव और राहत कार्य में जुट गई है। मरने वालों में 3 महिलाएं शामिल हैं। जहानाबाद सदर अस्पताल में अभी 7 शवों को लाया गया है और मृतकों की संख्या अभी ओर भी बढ़ सकती है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह हादसा सोमवार के चौथे सोमवार को भगवान शिव के जलाभिषेक के समय हुआ।

सावन के महीने भक्तों का लगता है तांता
सावन (Sawan) के महीने में बाबा सिद्धेश्वर नाथ के मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए आते हैं। भगदड़ रात के समय हुई है। पुलिस ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। 

बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में पहुंची पुलिस 

पुलिस प्रशासन की लापरवाही से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंदिर के पास फूल बेचने वाले एक माली से झगड़ा हुआ था। जिसके बाद लाठीचार्ज की गई और भगदड़ हो गई। भगदड़ में 50 से 60 लोग घायल हो गए जबकि 7 की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी की माने तो मौके पर प्रशासन की टीम नहीं थी। पुलिस प्रशासन की लापरवाही से यह घटना घटी है। 

रविवार रात को मंदिर में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़

एनसीसी के लोगों ने भक्तों पर लाठियां चलाई
चश्मदीद ने बताया कि ये प्रशासन की कमी थी जिसके कारण ऐसा हुआ। वहां मौजूद लोगों ने मुझे बताया कि प्रशासन ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps) के लोगों को सुरक्षा के लिए तैनात किया था और इन्होंने लाठी का प्रयोग भक्तों पर किया। जिसके कारण लोग भागने लगे और कुछ लोग गिर गए। ये पूरी तरह से प्रशासन की गलती है।

पुलिस हादसे की जांच में जुटी
पुलिस के मुताबिक यह सभी श्रद्धालु सावन के चौथे सोमवार को भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए मंदिर में इकट्ठा हुए थे। हालांकि अब तक साफ नहीं हो सका है कि मंदिर में भगदड़ कैसे मची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जहानाबाद के एसएचओ दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही खुद एसपी और डीएम ने मौका मुआयना किया है। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच कराई जा रही है। प्राथमिक सूचना के मुताबिक सबसे पहले जलाभिषेक की आपाधापी में यह घटना हुई है। मामले की विधिवत जांच कराई जा रही है।