Site icon Hindi Dynamite News

Meerut के इमरान हत्याकांड में SSP का बड़ा एक्शन, जानिये क्यों गिरी Inspector पर गाज

मेरठ के इमरान हत्याकांड में मामले पर एसएसपी ने इंस्पेक्टर पर बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Meerut के इमरान हत्याकांड में SSP का बड़ा एक्शन, जानिये क्यों गिरी Inspector पर गाज

मेरठ: इमरान हत्याकांड में दो निर्दोष लोगों को 25 दिनों तक बिना बताए हिरासत में रखने पर इंस्पेक्टर जानी पर गाज गिर गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसएसपी ने इंस्पेक्टर को गुरुवार को लाइन हाजिर कर दिया। प्रकरण में सीओ से मामले की रिपोर्ट मांगी गई है।

आठ फरवरी को जानी थाना क्षेत्र के पांचली खुर्द में इमरान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका भाई सलमान और खड़ौली निवासी जावेद भी गोली लगने से घायल हो गए थे। 

हत्याकांड को अंजाम देने वाले पांचली खुर्द के रिंकू को जानी पुलिस पकड़ नहीं पाई। हत्या से दो दिन पहले ही रिंकू जानलेवा हमले के मामले में जमानत पर छूटकर आया था। रिंकू को पकड़ने के बजाय जानी इंस्पेक्टर पंकज सिंह ने 25 दिनों से रिंकू से जुड़े दो निर्दोष लोगों को हिरासत में थाने में रखा हुआ था।

Exit mobile version