Jammu Kashmir: कुलगाम में ग्रेनेड हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद
जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिला के कैमोह इलाके में अज्ञात आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में प्रदेश पुलिस का एक जवान शहीद हो गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिला के कैमोह इलाके में अज्ञात आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में प्रदेश पुलिस का एक जवान शहीद हो गया।
यह भी पढ़ें: कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, सैन्यकर्मी समेत दो घायल
यह भी पढ़ें |
Jammu & Kashmir: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादियों ने कल रात कैमोह इलाके में पुलिस दल पर एक हथगोला फेंका, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: कुलगाम मुठभेड़ में भारतीय जवान घायल, आतंकवादी फरार
यह भी पढ़ें |
कश्मीर: पुंछ सेक्टर में पाक सेना ने तोड़ा सीजफायर, 2 जवान शहीद
उन्हें इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल अनंतनाग ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गयी।शहीद सिपाही की पहचान जम्मू संभाग के पुंछ के मेंढर निवासी ताहिर खान के रूप में हुई है।
पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “कल रात कैमोह कुलगाम में ग्रेनेड फेंके जाने की सूचना मिली थी। इस आतंकवादी घटना में पुंछ के मेंढर निवासी ताहिर खान नामक पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जीएमसी अस्पताल अनंतनाग ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गयी।(वार्ता)